केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द श्रीलंका के लिए नई घोषणा करेंगी. वित्त मंत्री गुरुवार को अपने जापानी समकक्ष और फ्रांस के वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन वार्ता की प्रगति की घोषणा करेंगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से यह जानकारी दी गई. वाशिंगटन में विश्व बैंक और आईएमएफ (IMF) की बैठक के मौके पर श्रीलंका को कर्ज देने वाले तीन देशों के वित्त मंत्री संवाददाता सम्मेलन करेंगे.
निर्मला सीतारमण के साथ मौजूद रहेंगे ये
आईएमएफ ने जापान के वित्त मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा कि जापान, भारत और फ्रांस गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के लिए लोन री-स्ट्रक्चर वार्ता की प्रगति की घोषणा करेंगे. बयान में कहा गया कि तीन लोन देने वाले देश श्रीलंका के लिए लोन री-स्ट्रक्चर का साझा प्रयास कर रहे हैं. मीडिया से मुखातिब होने के दौरान सीतारमण के साथ जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और फ्रांस के वित्त विभाग के महानिदेशक ब्रुनो ले मायर मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें पिछले काफी समय से भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका आर्थिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल समेत रोजमर्रा के जरूरी सामान की कीमत आसमान छू रही है. श्रीलंका को पिछले दिनों आईएमएफ (IMF) की तरफ से मदद दी गई है.