Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद

16
0

बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। बीजापुर में मुरदण्डा और तिमापुर कैम्प के बीच जवानों ने 3 किलो आईईडी बम बरामद किया है। मौके पर निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। बता दें कि रोड के किनारे IED बम लगाया गया था, जिसे डि-माईनिंग कार्रवाई के दौरान बरामद किया।

दरअसल, सड़क सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर बड़ी घटना को टाल दिया। दूसरी ओर नक्सलियों की इस हरकत के बाद पुलिस इलाके में अलर्ट हो गई है। ​

बीते दिनों में भी गंगालूर मार्ग पर रेड्डी चौक से आगे किकलेर पहाड़ी के पास से 3 किलो का IED बरामद किया गया था। इससे पहले भी नक्सलियों ने वाहन को आग के हवाले किया था। इन बड़ी घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल हुई है।