Home छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 54 दिनों से कर...

पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 54 दिनों से कर रहे आंदोलन, जानें क्या है इनकी मांग

31
0

सक्ति : पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नियमितीकरण एक सूत्रीय मांग को लेकर 54 दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं। साथ ही कल से जिला मुख्यालय में सचिवों द्वारा भूख हड़ताल करने की बात कही है।

पंचायत सचिवों ने अपनी लंबित मांग शासकीयकरण को लेकर प्रगतिरत आंदोलन और उग्र करते हुए आज जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कल से जिला मुख्यालय में पंचायत सचिवों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि पंचायत सचिव विगत 16 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए थे। हड़ताल के 54 दिन पूर्ण होने पर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई वार्तालाप नहीं करने पर सचिवों में रोष व्याप्त है। सचिवों के हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायतों में कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित है।