Home देश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- पूरे...

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- पूरे मध्यप्रदेश के गुरु हैं पंडित जी

37
0

ग्वालियर: बागेश्वरधाम और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति दिन ब दिन देश दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री के कथा में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल देर रात धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई दिग्गज नेता बागेश्वर धाम में माथा टेक चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा इन दिनों गुना में चल रहा है और कल यानि 13 मई से वे बिहार में कथा करेंगे। वहीं, कल रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पूरे मध्यप्रदेश के गुरु हैं। आज भारत सिर्फ एक आर्थिक शक्ति ही नहीं। बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के रूप में विश्व पटल पर विराजमान हो रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि गुना में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम संगीतमय कथा में सम्मिलित होकर सुखद आनंद की अनुभूति हुई। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। गुना का वातावरण पूरी तरह से राममय था व जनसमूह अपने आराध्य के जीवन की आनंदमय बातों में पूरी तरह से रमा हुआ था। इस शुभ व पावन अवसर पर 20 भुजा माता मंदिर, गुना के नवीन स्वरुप को भक्तों के सामने प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।