रायपुर : प्रदेश में चावल गायब होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय केंद्रीय खाद्य विभाग की टीम रायपुर पहुंची है। राजधानी पहुंची केंद्रीय खाद्य विभाग के चार सदस्यों की टीम चावल के आवंटन वितरण रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खाद्य संचनालय को पत्र लिखकर 69000 मेट्रिक टन चावल गायब होने की बात कही थी। पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार पर करीब 300 करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाया था। इसी मामले की जांच करने के लिए केंद्रीय खाद्य विभाग के चार सदस्यों की टीम खाद्य संचनालय पहुंचकर राजधानी पहुंची है और चावल के आवंटन वितरण रिकॉर्ड की जांच कर रही है।