Home छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर प्रदेश में आया भूचाल, भाजपा ने सरकार पर...

शराब घोटाले को लेकर प्रदेश में आया भूचाल, भाजपा ने सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

33
0

 अंबिकापुर :  शराब घोटाले को लेकर प्रदेश में भूचाल आया हुआ है। भाजपा जहां इसे लेकर हमलावर हो रही है तो वहीं कांग्रेस भाजपा और केंद्र सरकार पर जबरन परेशान करने का आरोप मढ़ रही है। इस बीच सरगुजा भाजपा के द्वारा शराब गड़बड़ी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें भाजपा ने सरकार पर जमकर हमला बोला भाजपा का आरोप है कि एक तरफ प्रदेश सरकार ने शराबबंदी की बात की थी तो वहीं दूसरी तरफ शराब न सिर्फ धड़ल्ले से प्रदेश भर में बेची जा रही है।

बल्कि इसमें जमकर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश सरकार शराब में गड़बड़ी कर अवैध वसूली कर रही है और इसके पैसे कांग्रेस हाईकमान तक भेजे जा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद शराब घोटाले में कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आने के बाद भाजपा ने इस मामले में सरकार पर जमकर हमला बोला है। आरोप लगाया कि सरकार शराब के नाम पर घोटाले का काम कर रही है।