नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला दोस्त को ले जाने के आरोप में पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ये घटना 27 फरवरी 2023 को हुई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। इस मामले में एयर इंडिया ने बताया था कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 915 में बिजनेस क्लास में कुछ सीटें खाली थी। ऐसे में पायलट ने अपनी दोस्त को उस सीट पर बिठाने के लिए कहा लेकिन जब क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है तब पायलट ने अपनी दोस्त को कॉकपिट में बुलाया और उसका स्वागत कराया।