Home छत्तीसगढ़ इनामी नक्सली जन मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण, कई थानों में दर्ज...

इनामी नक्सली जन मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण, कई थानों में दर्ज है अपराध

17
0

बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली नें पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। यह नक्सली सेंड्रा जन मिलिशिया सदस्य रहा है। इस नक्सली को प्रोत्साहन स्वरुप 25 हजार रुपए दिया गया।

आपको बता दें कि इन नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। बीजापुर पुलिस के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर एक जनमिलिशिया कमांडर ने सरेंडर किया है। अधिकारियों ने बताया कि जन मिलिशिया कमांडर के आत्म समर्पण में सीआरपीएफ डीआईजी के अधीन रेंज फील्ड टीम का विशेष प्रयास रहा है।