Home मनोरंजन सिनेमाघरों में धूम मचाएगी निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म, कार्तिकेय 2 के...

सिनेमाघरों में धूम मचाएगी निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म, कार्तिकेय 2 के बाद एक्टर की धमाकेदार वापसी…

26
0

मुंबई  :  कार्तिकेय 2 की सफलता ने निखिल सिद्धार्थ को पैन इंडिया लेवल का स्टार बना दिया है। अब निखिल के साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। निखिल को अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसी सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनका स्टार पावर पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है। निखिल कार्तिकेय 3 में भी नजर आने वाले है। जिसमें वो भगवान श्रीकृष्ण के विचार को अलग लेवल पर लेकर जाने वाले है।

निखिल कि नई फिल्म स्पाई एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तेलुगु के साथ साथ हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। फिल्म कि कहानी कहीं ना कहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी होने वाली है। इस फिल्म में निखिल धुंआधार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। निखिल कि फिल्म स्पाई पूरी तरह से देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्म होने वाली है। जो 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।