रायपुर : कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर शुरूआती रुझान आना शुरू हो गए है। जिसमें कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए है। कार्नाटक सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अभी से ही जात का जश्न मना रही है। शुरूआती रुझानों में ही पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उधर कर्नाटर में लीड कर करी कांग्रेस पार्टी को लेकर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।
चैनलों से मोदी जी फोटो ग़ायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था.
“यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है” pic.twitter.com/Msn6EldfUJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2023
सीएम भीपेश ने कहा है कि BJP नेता अब मोदी की जगह योगी का नाम लेने लगे हैं। इसका पता सबसे पहले अरुण साव को चल गया था। अरूण साव ने कहा UP की तरह बुलडोजर चलेगा। अरुण साव को मालूम है कि अब मोदी का जादू खत्म हो गया है।