Home छत्तीसगढ़ बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, काम के दौरान कर्मचारी ही...

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, काम के दौरान कर्मचारी ही कर रहे ऐसी गलतियां

21
0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :  जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ विद्युत कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करते दिखे है। बता दें कि जिला चिकित्सालय गौरेला के मेन गेट के पास बिजली विभाग का काम चल रहा है, वहां जान जोखिम में डालकर बिना सुरक्षा उपकरण के क्रेन के सहारे बिजली के खंभे में चढ़कर बिजली कर्मचारी काम कर रहे हैं।

क्रेन के सड़क के बीचो-बीच खड़े होने के कारण राहगीरों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही पहले भी कई बार की गई है। कुछ घटनाएं भी घटित हुई थी, लेकिन पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया गया और आज फिर उसी तरह की लापरवाही सामने आई है।