ग्वालियर : कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बैन के नाम पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस अब कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा को निशाना बना रही है। दरअसल यहां पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने हिंदू महासभा पर बैन करने के लिए पत्र लिखा।
उन्होंने लिखा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में इसे अपने वचन पत्र शामिल करें, जिस तरह से कर्नाटक में शामिल किया वैसे मध्य प्रदेश में बैन हो। देश का सबसे पहला आतंकी नाथूराम गोडसे है। गोडसे का जन्मदिन और पुण्यतिथि ग्वालियर चंबल में धूमधाम से बनाई जाती है जो गलत है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में शुरू होने वाले हैं। जिसको लेकर राजनीति सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने नाथूराम गोडसे के जन्मदिन और पुण्यतिथि को चंबल में मनाना गलत कहा है। कांग्रेस अब कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में हिंदू महासभा पर बैन लगाना चाहती है।