Home छत्तीसगढ़ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नहीं कर पा रहें हैं आवेदन,...

रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नहीं कर पा रहें हैं आवेदन, तो CG VYAPAM की इस वेबइसाट से करें Apply

54
0

रायपुर: सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण पर रोक हटते ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सरकारी नौकरी की झड़ी लगा दी। एक के बाद एक प्रदेश में कई नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसकी प्रक्रिया लगातार जारी है। इन भर्तियों में शिक्षक, वन रक्षक, आईटीआई प्रशिक्षक सहित अन्य कई पद हैं। लेकिन इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए व्यापम ने नई वेबसाइट शुरू की है

दरअसल लंबे समय बाद सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन आने के चलते भारी संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में व्यापम की वेबसाइट पर लोड बढ़ना लाजमी है। लोड बढ़ने के चलते कई बार वेबसाइट बराबर रिस्पॉस नहीं करता, जिसके चलते अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई अभ्यर्थियों को लॉग इन करने में भी दिक्कत आ रही है।

अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए चिप्‍स ने व्यापम की एक अलग से वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी आवदेन कर सकेंगे। इस वेबसाइट के माध्यम से सभी परिक्षाओं के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए vyapamonline.cgstate.gov.in पर लॉग इन करें।