Home छत्तीसगढ़ अब इस जिले के वासी करवा सकेंगे नलकूप खनन, कलेक्टर ने हटाई...

अब इस जिले के वासी करवा सकेंगे नलकूप खनन, कलेक्टर ने हटाई रोक

29
0

बिलासपुर : प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कलेक्टर ने नलकूप खनन पर लगी रोक को हटा दिया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नलकूप खनन पर लगे रोक को हटाने का निर्देश दिया है।

 बता दें कि, न्यायधानी के कलेक्टर ने पेयजल निस्तार को देखते हुए 28 अप्रैल को नलकूप खनन पर रोक लगा दी थी। वहीं बीते दिनों हुई बारिश के बाद से जिले में पानी का लेवल सामान्य हो गया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने आज नलकूप खनन पर लगी रोक को हटाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब कल से न्यायधानी वासी नलकूप खनन का कार्य करवा सकेंगे।