रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच भाजपा ने रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने टंकराम वर्मा को रायपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले अभिनेश कश्यप रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष के पद पर तैनात थे। लेकिन अब उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।