नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस के नेताओं की चुनावी बैठक ऐनवक्त पर गुरुवार को कैंसिल हो गई। ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेने वाले थे। जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेता शामिल होने वाले थे।
उधर कांग्रेस की बैठक टलने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस को आडे हाथ लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठकों के लिए तारीख दी जा रही है पर बैठक नहीं हो पा रही है। कांग्रेस में दो प्रकार के नेता है जनप्रिय नेता और दस जनपथ प्रिय है। जो जनप्रिय है उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है, जो जनपथ के प्रिय है वह कुछ कर नहीं पाते है।