नई दिल्ली : ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं क्योंकि ज्येष्ठ के मंगलवार को ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप रखकर भीम को हराकर अहंकार तोड़ा था। इसलिए बड़ा मंगल पर हनुमान जी के वरिष्ठ रूप की पूजा की जाती है और इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। ज्येष्ठ मास खत्म होने को है और इसके आखिरी बड़ा मंगल पर गंगा दशहरा का संयोग बन रहा है। आखिरी बड़ा मंगल और गंगा दशहरा 30 मई 2023 को पड़ रहा है। इसे बहुत अच्छा योग कहा जा रहा है।
बड़ा मंगल के दिन गंगा दशहरा का संयोग बहुत शुभ है। गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी को मनाया जाता है। इसी दिन गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन गंगा जी में स्नान करना, पूजा करना और हनुमान जी की विशेष आराधना करना बहुत लाभ देगा। गंगा दशहरा और बड़ा मंगल के दिन दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही इन दिनों के लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं और कुछ काम वर्जित बताए गए हैं।
बड़ा मंगल के दिन रुपयों का लेन-देन ना करें. बड़ा मंगल के दिन उधार रुपया देना या लेना अशुभ होता है। ऐसा पैसा डूब जाता है या कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है। धन हानि और आर्थिक तंगी बढ़ती है।
– बड़ा मंगलवार के दिन यात्रा करने से बचें और ज्यादा से ज्यादा समय हनुमान जी की पूजा-आराधना में दें। इस दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहने से इन दिशाओं में यात्रा करना अच्छा नहीं माना जाता है। यदि यात्रा करनी भी पड़े तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
बड़ा मंगल के दिन नॉनवेज-शराब का सेवन करने की गलती ना करें। बड़ा मंगल को सभी मंगलवार में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस दिन तामसिक भोजन ना करें, वरना जीवन में अनिष्ट हो सकता है।
– बड़ा मंगल के दिन काले, नीले और सफेद रंग के कपड़े ना पहनें. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है।