दुर्ग : जिले के नगरीय निकायों में खाली पार्षद पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। इसके लिए 27 जून को उपचुनाव होगा। जिसके बाद 30 जून को उनका परिणाम आएंगे।
आपको बता दें कि दुर्ग नगरीय निकायों में वार्ड 42 में और अहिवारा पालिका के वार्ड 14 में उपचुनाव होंगे। इस उपचुनाव के लिए 2 जून से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 9 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है और दोनों स्थानों पर अचार सहिंता लागू कर दिया गया है।