Home छत्तीसगढ़ नक्सल थिंक टैंक कटकम सुदर्शन की हा​र्ट अटैक से मौत, पांच दशक...

नक्सल थिंक टैंक कटकम सुदर्शन की हा​र्ट अटैक से मौत, पांच दशक से नक्सल संगठन में थे सक्रिय

26
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में आतंक मचाने वाले नक्स​ली संगठन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल माओवादी संगठन के थिंक टैंक के रूप में पहचाने जाने वाले नक्सली नेता कटकम सुदर्शन उर्फ़ आनंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस बात की जानकारी खुद नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कटकम सुदर्शन बीते लम्बे समय से बीमार चल रहा था और 31 मई को हार्ट अटैक से सुदर्शन की मौत हो गई। मृतक सुदर्शन का अंतिम संस्कार माओवादियों ने किया। बताया जा रहा है बीते कई दिनों से सुदर्शन का नक्सलियों के दण्डकारण्य स्थित गोरिल्ला बेस में ही इलाज चल रहा था।

वहीं सुदर्शन नक्सलियों के थिंक टैंक भी कहे जाते रहे हैं, जो बीते पांच दशक से नक्सलियों के संगठन में सक्रिय था सुदर्शन की मौत से नक्सली संगठन को बड़ी क्षती हुई है।