कोरिया। भरतपुर में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी का मामला गरमाया हुआ है। जनकपुर के तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। दुर्गाशंकर मिश्रा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है इसलिए गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने जनकपुर में दुकान बंद करवाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इलाके के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर भरतपुर की जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने राजनीतिक दवाब में कार्रवाई करवाने का भी आरोप लगाया। इसके पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम भी विधायक पर गम्भीर आरोप लगा चुके है।