छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल बेल्ड सुकमा से एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो घंटे से कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि अभी इस मुठभेड़ की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है
मिली जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर सर्चिग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग की। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।