Home छत्तीसगढ़ 5वीं 8वीं पास के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नौकरी का सुअवसर, आवेदन...

5वीं 8वीं पास के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नौकरी का सुअवसर, आवेदन का कल आखरी दिन

87
0

जांजगीर चांपाः  अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये शानदार मौका आपके लिए है। दरअसल, जांजगीर चांपा के जिला कलेक्ट्रेट में स्टेनोटायपिस्ट के साथ कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदकों को रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 26 मई से 09 जून तक का समय दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 55 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 5,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला आयुर्वेद अधिकारी, जांजगीर चांपा को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट janjgir-champa.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण
सहायक ग्रेड़-03 (पद संख्या-23)
स्टेनो टायपिस्ट (पद संख्या-07)
वाहन चालक (पद संख्या-03)
दफ्तरी (पद संख्या-01)
भृत्य (पद संख्या-15)
अर्दली (पद संख्या-02)
चौकीदार (पद संख्या-01)
प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-03)
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड
नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव अलग-अलग हैं। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक janjgir-champa.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं। सरकार के मानदंडों के तहत आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।