जांजगीर चांपा। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से कबाड़ी दुकान संचालन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कबाड़ दुकान संचालक दीपक राठौर को गिरफ्तार है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दुकान संचालक का पार्टनर दूसरा आरोपी मोहन सिंह उर्फ सोनू फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साढ़े 3 लाख के चोरी के कबाड़ को जब्त किया है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि अवैध कबाड़ी संचालन करने वालों पर अंकुश लगाने एसडीओपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम कबाड़ी चेकिंग के लिए कबाड़ दुकान में पहुंची, जहां साढ़े 3 लाख के चोरी के कबाड़ दुकान में पड़े थे और कोई वैध दस्तावेज दुकान संचालक के पास नहीं था। मामले में पुलिस ने कबाड़ दुकान से 4 टुल्लू पम्प, 7 सबमर्सिबल पम्प, 12 बैटरी, एल्युमिनियम रॉड, जिसकी कीमत साढ़े 3 लाख बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक आरोपी दीपक राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का एक आरोपी मोहर सिंह उर्फ सोनू फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।