Home छत्तीसगढ़ IAS पर उनकी ही पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण समेत प्रताड़ना...

IAS पर उनकी ही पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण समेत प्रताड़ना के आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश

80
0

कोरबा। IAS संदीप कुमार झा पर उनकी ही पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पीड़िता ने अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। बता दें कि संदीप कुमार झा तेलंगाना कैडर के IAS हैं। शिकायत के बाद इस मामले में कोरबा कोर्ट ने  कलेक्टर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।