Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इस जिले में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली...

छत्तीसगढ़ के इस जिले में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, इतना है मासिक वेतन, जल्द करें आवेदन

34
0

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये शानदार मौका आपके लिए है। दरअसल, गरियाबंद जिले के मुख्य चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर पद के साथ कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है। 20 जून को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित हुई है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 122 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 8,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गरियाबंद को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट gariaband.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।