Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, हर महीने मिलेगी 31 हजार...

छत्तीसगढ़: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, हर महीने मिलेगी 31 हजार तक सैलरी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

42
0

दुर्गः  अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये शानदार मौका आपके लिए है। दरअसल, दुर्ग जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में साइकोलॉजिस्ट (क्लीनिकल), सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम असोसियेट, सेक्रेट्रियल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट समेत कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 07 जून से प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन के लिए 21 जून को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 217 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 10,000 रुपए से 31,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट durg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग हैं। संविदा पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष (चिकित्सकीय पद) हेतु तथा 64 वर्ष (प्रबंधकीय पद) हेतु) होगी। आयु की गणना 01 जून 2023 के अनुसार की जाएगी। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक durg.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं।