अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म की है. इस दौरान वो फिल्म की रैप पार्टी में नजर आए. इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आएंगी. जब पार्टी में डीजे ने “कजरा रे” (Kajra re) गाना बजाया तो अभिषेक ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी. अभिषेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिषेक और नोरा कजरा रे गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं.
लोगों को आई “ऐश्वर्या” की याद
अभिषेक जिस बेफिक्री से डांस कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि मानो कल ही की बात है जब “कजरा रे” गाना गाना रिलीज हुआ था, लेकिन आज इस गाने को रिलीज हुए 18 साल हो गए है. मगर 18 साल के बाद भी अभिषेक को गाने के सभी स्टेप्स ठीक वैसे ही याद हैं जैसे उन्होंने बंटी और बबली फिल्म में डांस किया था. अभिषेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने अभिषेक को “रॉकस्टार” बताया वहीं अन्य यूजर को अभिषेक को नोरा के साथ डांस करते हुए “ऐश्वर्या” की याद आ गई.
कजरा रे” गाना 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली की हैं. जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन ने एक साथ पहली बार डांस किया था. हालांकि इस वक्त अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी नहीं हुई थी, लेकिन इस गाने से ही दोनों के इश्क की शुरुआत हुई थी. ये गाना 2005 का बेस्ट गाना बन गया था.