Home छत्तीसगढ़ राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए...

राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश, 300 प्रदेश पदाधिकारियों को देंगे टिप्स

11
0

रायपुर :  आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल भी राजीव भवन पहुंच चुके हैं। करीब 300 प्रदेश पदाधिकारियों को टिप्स देंगे। आने वाले 3 महीनों की कार्य योजना का गाइडलाइन भी देंगे।

जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन जाएंगे। वहां सतनामी समाज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 3.25 बजे दुर्ग के जामगांव (आर) के कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे पाटन के बठेना रोड स्थित सतनाम भवन में आयोजित सतनामी समाज पाटन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.25 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।