Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, दो की मौके...

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, दो की मौके पर मौत

24
0

कोरबा : जिले के पाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाइवे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि ग्राम डुमरकछार निवासी मृतक रामू मरकाम और विष्णु मरकाम दोनों सगे भाई है। बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे डुमरकछार के पास ये भीषण हादसा हुआ है। जहाँ ट्रेक्टर और बाईक में जबरजस्त भिड़ंत हो गयी। इस  हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच समझाईस के बाद लोगों ने आधे घंटे बाद चक्काजाम ख़त्म कर रास्ता साफ किया। इधर दो भाईयों की मौत की खबर सुनकर पूरे गाँव में मातम पसर गया। वहीं घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।