Home छत्तीसगढ़ गांधी परिवार के सदस्य का नाम आ जाए तो BJP नेताओं के...

गांधी परिवार के सदस्य का नाम आ जाए तो BJP नेताओं के शरीर में लगती है आग..’ VIP रोड का नाम बदलने पर सीएम ने दिया जवाब

34
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम अब बदल चुका है। अब वीआईपी रोड को स्व. राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। नाम बदल दिए जाने पर बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठाने लगी है, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि गांधी परिवार के सदस्य का नाम आ जाए तो BJP नेताओं के शरीर में आग लग जाती है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि कई संस्थानों का नाम हमने छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के नाम पर भी रखा है।

दरअसल, नगर पालिक निगम रायपुर में आज मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से वीआईपी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि महापौर ने कहा की मुझे लगता है कि VIP कोई नाम नहीं होता है, इसलिए इसका नाम बदला गया है।