बस्तर। दरभा थाना क्षेत्र के कोलेंग में एक पिता को अपने बेटे को घर का काम सीखाना भारी पड़ गया। नाराज बेटे ने अपने पिता पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई। कोलेंग गांव के कोटवरपारा निवासी मृतक झितरू सोढ़ी ने बरसात से पहले घर के खपरे व पत्थर की मरम्मत करने को अपने बेटे से कहा था
छोटी-छोटी बातों पर ताना मारने की बात कहते हुए आरोपी बेटे ने टंगिया के पिछले हिस्से से अपने पिता पर एक के बाद एक 5 वार कर दिए। मृतक के चहरे सीने पेट व हाथ में चोट आई, जिसके चलते मौके पर ही पिता की मौत हो गई। यह घटना 15 जून की है मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे मंगला सोढ़ी को गिरफ्तार कर लिया है