Home छत्तीसगढ़ विधायक जुनेजा एवम संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने 5 करोड़ के नवीन...

विधायक जुनेजा एवम संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने 5 करोड़ के नवीन संभागीय आयुक्त कार्यालय का किया भूमिपूजन

7
0

रायपुर : राजधानी में संभागीय आयुक्त कार्यालय रायपुर अंग्रेजो के जमाने से निर्मित कार्यलय में संचालित हो रही थी। पुराने एवम जर्जर होने की अवस्था में नए भवन की आवश्यकताओं को देखते हुए क्षेत्र विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा एवम संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने विधिवत पूजा अर्चना कर श्री फल फोड़कर, कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पूर्व प्रायोजित लेआउट को जुनेजा को अवगत कराया यह नवीन भवन पीछे खाली रिक्त स्थान पर किया जाएगा, जो की लगभग साढ़े दस हजार स्क्वायर फीट की होगी जिसमे ग्राउंड फ्लोर वाहन के पार्किंग एवम प्रथम तल में आयुक्त कार्यालय का निर्माण होगा। कुलदीप सिंह जुनेजा ने संभागीय आयुक्त को नवीन पद स्थापना की बधाई भेट की साथ ही नए कार्यालय भवन की शुभकामानाए भेट की।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त संजय अलंग,सयुक्त कमिश्नर सरिता तिवारी, ज्योति सिंह संयुक्त संचालक,डी के नेताम एस.ई.लो.नि.वी.,हेमंत अरोड़ा ई.ई.लो.नि.वी., देव नारायण वर्मा एसडीओ, के.के.शर्मा ए. ई.लो.नि.वी,शेफाली पाण्डे उप अभियंता,संजय सोनी,कमल घृतलहरे, तनु शुक्ला उप अभियंता, आनन्द रात्रे, मंजू ममता लकड़ा, शशि मरकाम, डी एस ठाकुर, डॉ गोपाल चावला, सैय्यद हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।