Home छत्तीसगढ़ कलयुगी बेटा.. पहले पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर हार्ट अटैक...

कलयुगी बेटा.. पहले पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर हार्ट अटैक से मृत्यु बताकर दफन किया शव, ये थी वजह

40
0

कांकेर :  जिले के कोरर थानाक्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी और रिश्तेदारो और ग्रामीणों को गुमराह करते हुए हार्ट अटैक से मौत बताकर शव का कफ़न दफन भी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने पिता की हत्या की आशंका जताकर पुलिस में शिकायत की।

बेटी का कहना था कि उसके पिता बजरुराम पटेल की आपसी विवाद में उसके भाई ने हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एसडीएम कोर्ट से शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति मांगी थी। एसडीएम मनीष साहू के द्वारा शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति दी और शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया है, जिसके बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। मामला 7 जून का है जब बजरूराम पटेल की हार्टअटैक से मौत बताकर उसके बेटे सुनील पटेल ने आननाफान में शव का कफ़न दफन कर दिया था।

मृतक की बेटी जानिकी पटेल ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके भाई ने ही उसके पिता की हाथ मुक्का से छाती में वार कर उसकी हत्या की है। मृतक की बेटी से मिली जानकारी के बाद पुलिस एक्शन में आई। फिलहाल पोस्टमाटर्म किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।