मुंगेली। वन विभाग का मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहां डीएफओ साहिबा के आदेश पर तत्काल अंडा, चिकन, मटन, साग सब्जी से लेकर जरूरत की सामग्री बंगले तक पहुंचाया गया है। जिसको लेकर अब मुंगेली वनमंडल की डीएफओ शमा फारुखी से प्रताड़ित होकर रेंजर फेकू राम लास्कर ने डीएफओ पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।
दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिले का है। रेंजर ने महिला DFO (DFO Shama Farooqui) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल 90 हजार रुपये का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही।
रेंजर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है। पैसों की मांग करने पर मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही वन विभाग के बड़े अफसर पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को बोलकर सस्पेंड कराने की धमकी दी गई है। रेंजर ने शिकायत में लिखा है, कि मेरी नौकरी खत्म होने वाली है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए राशि की मांग करता हूं, लेकिन डीएफओ मुझे पैसे देने के बजाय अपशब्द कहतीं हैं।
ऐसे में वनमंडल के अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ कूट रचना षड्यंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाने का भी जिक्र शिकायत कॉपी में किया गया है। वही इसको लेकर रेंजर ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वनमंडल के अधिकारी शमा फारुखी के द्वारा मेरा निजी राशि गबन करने, अपशब्दों का प्रयोग करने धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि उक्त रेंजर खिलाफ विभागीय जांच चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया है जबकि यह आरोप बेबुनियाद एंव झूठा है।