Home छत्तीसगढ़ भाजपा पार्षद का हल्ला बोल, इन मुद्दों को लेकर नगर पालिका का...

भाजपा पार्षद का हल्ला बोल, इन मुद्दों को लेकर नगर पालिका का किया घेराव

15
0

भाटापारा। नगर पालिका के द्वारा लगातार अव्यवस्थाओं के चलते भाटापारा की जनता परेशान चल रही थी। इसकी लगातार शिकायत भी हो रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते भाटापारा के 31 वार्ड में लगभग 14 वार्डों में बीजेपी के पार्षद के द्वारा आज भाटापारा नगर पालिका में हल्ला बोलते हुए नगरपालिका का घेराव किया और तालाबंदी करते हुए काफी गरमा गरम प्रदर्शन किया गया।

पार्षद ने नगर की साफसफाई एवं पानी की समस्या को मुद्दा बनाकर आज भाटापारा नगर पालिका में हल्ला बोलते हुए नगरपालिका का घेराव किया और तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन के साथ नगर पालिका के गेट के पास एवं सीएमओ के ऑफिस के द्वार पर मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया गया। वही मांगों को लेकर नगर पालिका में गहमागहमी बनी रही, जिसके चलते बीजेपी पार्षदों और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई।

इस प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका सीएमओ और नगरपालिका के विभागों के कर्मचारियों पर भाजपा पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा भाटापारा शहर थाना टीआई अरुण साहू तहसीलदार दीवान मौजूद रहे। एसडीएम नरेंद्र बंजारा के द्वारा बीच-बचाव करते हुए अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के लिए 10 दिन का समय मांगा गया, जिसके बाद आश्वासन के चलते पार्षदों का प्रदर्शन खत्म हुआ।