रायपुर। विश्व हिन्दू परिषद का आज रायपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता करने राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे रायपुर पहुंचे। आज से 5 दिनों तक चलेगा सम्मेलन। बताया जा रहा है कि 20 सालों के बाद राजधानी रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने 14 पदाधिकारी विदेशों से रायपुर पहुंचेंगे। वहीं मार्गदर्शक मंडल के रूप में साधु-संत भी शामिल होंगे। सभी अनुषांगिक संगठन 23 जून से शुरु होने वाली बैठक की व्यवस्था और तैयारियों को देख रहे हैं।
आपको बता दें कि 23 से 26 जून तक होने वाली यह बैठक कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में की जाएगी। इस बैठक में विहिप के केंद्रीय अधिकारी, प्रांतों के अध्यक्ष, संगठन मंत्री, मंत्री, प्रांत के मंत्री और ट्रस्टी समेत देशभर से करीब 400 लोग शामिल होंगे। विहिप सूत्रों की माने तो इस बैठक में आगामी कार्ययोजना और वतर्मान राजनीतिक पस्थितियों पर चर्चा होगी। मिलिंद परांडे देशभर के धर्मांतरण मुद्दे पर चर्चा करेंगे। धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग होगी। वहीं आदिपुरुष पर जवाब देने से मिलिंद कतराए।
बैठक को लेकर विहिप प्रांत इकाई के अध्यक्ष संतोष गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र वर्मा और प्रांत मंत्री विभूतिभूषण के अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी के निर्देशन में तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्यों में ऐसी बैठकें हर साल होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में बैठक का निर्णय 2003 के बाद साल 2023 में लिया गया है।