रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। ताजा जानकारी के अनुसार आज जशपुर जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई बताया जा रहा है कि यहां करीब 3 घंटे तक सभी क्षेत्रों में बारिश होती रही। गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश ने वातवारण में ठंडक ला दी है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इधर बेमेतरा जिले से भी बड़ी खबर सामने आयी है, मौसम में हुए बदलाव के बाद यहां भी गरज- चमक के साथ बारिश हुई और गर्मी से लोगों को राहत मिली।
बता दें कि इधर छत्तीसगढ़ की सीमा से लेग बालाघाट में भी मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द हो गया है। खराब मौसम के चलते दौरा रद्द करना पड़ा है और उनका हेलीकाप्टर आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है। यहां से गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।