रायपुरः केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है। अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा लगभग मृत हो चुकी है, इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष ने गृहमंत्री से 17 सवाल किए थे। अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन की जनता ने पोल खोल दी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के साथ अन्याय किया है। आरक्षण विधेयक को भाजपा के इशारे पर रोका गया है।
अमित शाह के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि, राम के ननिहाल में उनका स्वागत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय नेता जनता के बीच जा रहे हैं। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने एक बड़ी आमसभा को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, यहां उपस्थित विशाल जनता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री देख लें और समझ लें कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके बाद वे केंद्रीय मुद्दों पर आ गए।