Home छत्तीसगढ़ इस हाल में मिला चार दिनों से लापता वन आरक्षक, देखकर पुलिस...

इस हाल में मिला चार दिनों से लापता वन आरक्षक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

88
0

कवर्धा। जिले के घोंघा के जंगल में चार दिनों से लापता वन आरक्षक का शव मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की विवेचना जारी है। दरअसल, वन विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ बाँधाटोला निवासी ललित दुबे ड्यूटी जाने के लिए 18 जून की सुबह 8 बजे घर से निकला था।

देर शाम तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने बोड़ला थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस लगातार लापता ललित दुबे की तलाश कर रही थी। आखिरकार आज घोंघा के जंगल मे उनका शव मिला है। पुलिस के मुताबिक शव के आसपास मृतक का बाईक, दवा का रीपर और खाली शीशी बरामद किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि ललित ने आत्महत्या किया या फिर किसी ने हत्या किया है।