Home छत्तीसगढ़ 24 घंटे की भीतर प्रदेश प्रभारी सैलजा ने पलटा PCC चीफ मरकाम...

24 घंटे की भीतर प्रदेश प्रभारी सैलजा ने पलटा PCC चीफ मरकाम का आदेश! संगठन में फेरबदल को लेकर विवाद

47
0

रायपुर :  एक दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल को लेकर विवाद मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश को 24 घंटे के भीतर ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पलट दिया है। कुमारी शैलजा की ओर से जारी पत्र में रवि घोष को फिर से संगठन एवं प्रशासन का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है और यह आदेश तत्काल लागू करने को कहा गया है। हालांकि इस पत्र की पुष्टि प्रदेश संगठन या एआईसीसी कोई पदाधिकारी नहीं कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुमारी शैलजा का यह पत्र खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि 1 दिन पहले ही कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया था, अरुण सिसोदिया को संगठन में प्रशासन एवं संगठन का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया था, जबकि रवि घोष को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया था। अमरजीत चावला को रायपुर का प्रभार दिया गया था। हालांकि संगठन में भारी बदलाव वाला आदेश 16 जून को जारी किया गया था लेकिन मीडिया में इसे कल दिया गया।

इसके 24 घंटे के भीतर ही प्रभारी कुमारी शैलजा का पत्र वायरल हो गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के किए गए सभी बदलाव को रद्द कर दिया गया है। बड़ी बात यह भी है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव और सह सचिव विजय जांगिड़ राजधानी में मौजूद हैं लेकिन किसी ने भी मोहन मरकाम के आदेश को रद्द करने वाली पत्र की पुष्टि नहीं की है।