Home छत्तीसगढ़ आसमान से बरस रही मौत, गाज गिरने से दो लोगों की दर्दनाक...

आसमान से बरस रही मौत, गाज गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश से बचने लिया था पेड़ का सहारा

15
0

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्राम हरीगवां में दो जगहों पर अकाशीय बिजली गिरी है इसमें दो बच्चियों की मौत हुई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए वाड्रफनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बारिश के दौरान विकास खण्ड वाड्रफनगर के ग्राम हरिगवा में दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गीरी।पहली घटना ग्राम के स्कूल पारा में बारिश के दौरान बरगद पेड़ के निचे तीन लडकिया बारिश से बचने के लिए बैठी थी। जिसमे बबली नामक बच्ची भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी, इसी दौरान आकाशिय बिजली गिरी और बबली अनिता, पानकुवर उसकी चपेट में आ गए। जिसमे अनिता व पानकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित पड़ गए। जिन्हें 108 के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहाँ पर डॉक्टर ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान सड़क किनारे पर भी यही हाल हुआ, जिसमे निर्मला, शुरभी, केशकुमारी जामुन पेड़ के नीचे थे। जिसमे निर्मला व केशकुमारी गम्भीर हो गए और शुरभी भी बिजली की चपेट में आ गई। जिसमे घटना स्थल पर ही केशकुमारी ने दम तोड़ दिया।घायलों को सीएचसी वाड्रफनगर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।