Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : बकरियां चराने गए चरवाहा को कुचला,...

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : बकरियां चराने गए चरवाहा को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

41
0

बलरामपुर : जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हाथियों के दल ने 1 चरवाहा को कुचल दिया। इससे चरवाहा की पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। शुक्रवार की सुबह जंगल से चरवाहा का शव बरामद किया गया। घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि मृतक चरवाहा का नाम परमेश्वर यादव ग्राम महावीरगंज का निवासी था। परमेश्वर गुरुवार को कनकपुर-रामपुर के जंगल में रोज की तरह बकरियां चराने के लिए गया हुआ था। इस दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई। तभी हाथियों के झुण्ड ने परमेश्वर यादव को कुचल दिया। परमेश्वर जब देर शाम तक अपने घर नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने परमेश्वर की खोजबीन शुरू की। तभी इस घटना की सूचना मिली और वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जंगल में मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया।

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से 10 से 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल कनकपुर और रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। अभी हाथियों का दल चिनिया जंगल में विचरण कर रहा है।