Home छत्तीसगढ़ बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने सिर पर ताबड़तोड़ वार...

बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

25
0

बालोद : जिले से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, आरोपी ने सिर पर वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है. मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक बसंतीन बाई दुग्गा (70 वर्ष) घर पर मंझले बेटे के साथ महिला रहती थी. घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अकेली थी. मृतिका का बेटा निकल सुबह 7 बजे ही भानूप्रतापपुर काम पर गया था. बेटे को सूचना दी गई है.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है. कल सुबह जांच मे फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड मदद ली जा सकती है. डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम झुरहाटोला की घटना है.