Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज मंत्री का बड़ा बयान, बोले…..अगर ऐसा हुआ तो...

छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज मंत्री का बड़ा बयान, बोले…..अगर ऐसा हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा

47
0

दंतेवाड़ा :  बस्तर के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दे दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर भाजपा के आरोपों पर कहा है कि बीते चार साल में छत्तीसगढ़ में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ, अगर ऐसा हुआ होगा तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।

बता दें कि भाजपा और हिंदुवादी संगठन लगातार प्रदेश सरकार पर धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते रहे हैं, जिसे लेकर कई बार भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखा गया है। इधर बीते 22 जून से राजधानी रायपुर में हो रहे विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा चिंतन में शामिल है। इस प्रकार भाजपा और विहिप दोनो ही प्रदेश सरकार पर धर्मांतरण के मामले को लेकर हमलावर है।