Home छत्तीसगढ़ पिछले साढ़े 4 साल से BJP नेताओं को टारगेट कर रही है...

पिछले साढ़े 4 साल से BJP नेताओं को टारगेट कर रही है कांग्रेस, भाजपा नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

27
0

रायपुर :  बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद तेजी से बढ़ा है। माओवादी रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले साढ़े 4 साल से बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।

उन्हे कार्यक्रमों में जाने से रोका जा रहा है। धमकी भरा पत्र दिया जा रहा है। लोकतंत्र में यह कहीं पर भी उचित नहीं है। यही टारगेट किलिंग है. बस्तर में कानून व्यवस्था का राज नहीं नक्सलियों का राज है, नक्सलियों के खिलाफ कांग्रेस किस तरह निर्णायक लड़ाई लड़ेगी?

नियुक्ति पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन में हुए विवाद पर नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक स्थिति ठीक नहीं हैं, किसी नेता में संवाद और संपर्क नहीं है। बड़े नेताओं में इतनी गुटबाजी है तो निचली स्तर पर एक निर्णय से क्या स्थिति होगी?