बॉलीवुड में इन दिनों कुछ सितारों का बैड लक चल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों की जो भी फिल्में रिलीज हो रही हैं वो लगातार पिट रही हैं. यहां तक कि इन सितारों के हाथ से कई प्रोजेक्ट भी निकल रहे हैं. जानिए ऐसे सितारों के बारे में जिनके बैड लक उनके लिए पनौती बन गया है.
प्रभास
‘बाहुबली’ फिल्म के बाद प्रभास को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन लोगों के सिर से और खुद प्रभास के सिर से सफलता का खुमार तब उतरा जब उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हुईं. जिसमें ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ का भी बुरा हाल है.
आमिर खान
बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान (Aamir Khan) का हाल काफी बुरा हो रखा है. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ तक सारी फिल्में औंधे मुंह गिरी. हालांकि फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ था लेकिन ये फिल्में रिलीज होते ही ढह गईं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) के लिए भी इस वक्त बैड लक चल रहा है. कभी ऐसा वक्त था जब एक्टर की साल में कितनी भी फिल्में रिलीज क्यों ना हो, सारी की सारी हिट हो जाती थी. लेकिन अब वक्त ने ऐसी करवट ली कि अक्षय कुमार की एक के बाद एक करीबन 6 फिल्में फ्लॉप हो गईं.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखकर भी ये कहा जा सकता है कि इन दिनों उनका बैड लक चल रहा है. ‘जयेश भाई जोरदार’ से लेकर ‘सर्कस’ तक कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन सभी फ्लॉप हो गईं.
सलमान खान
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों को लेकर कितना भी बज क्यों ना बना हो लेकिन जितनी फिल्में इधर रिलीज हुई सब की सब फ्लॉप हो गईं. फिर चाहे वो ‘अंतिम’ हो या फिर ‘किसी का भाई किसी की जान’