Home छत्तीसगढ़ MLA साहब का गजब अंदाज… कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लगाए ठुमके

MLA साहब का गजब अंदाज… कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लगाए ठुमके

22
0

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को अक्सर आपने कार्यकर्ताओं के साथ झूमते, नाचते गाते देखा होगा । उनकी इन्हीं सादगी की वजह से चंद्रदेव राय हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के चहेते भी रहते हैं । एक बार फिर विधायक चंद्रदेव राय का सादगी वाला रूप देखने को मिला है।

दरअसल, बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सुहागपुर में बराती कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक  अपने आम कार्यकर्ताओं के साथ बाराती बनकर झूमते नजर आए। इस दौरान अलग-अलग गानों में विधायक  अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके । बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता दुष्यंत खूटे के भाई की बरात ग्राम सुहागपुर में गई थी, जिसमें बतौर बराती विधायक चंद्रदेव राय भी शामिल हुए और बाराती बनकर बारात को खूब इंजॉय भी किया। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाने में थिरकते झूमते हुए नजर आए।