Home छत्तीसगढ़ चाकू की नोक पर दिनदहाड़े युवक से लूटा बाइक और नगदी, घायल...

चाकू की नोक पर दिनदहाड़े युवक से लूटा बाइक और नगदी, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

18
0

कोरबा  : जिले से चाकूबाजी और लूट की खबर सामने आयी है यहाँ के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग में ग्राम गंगानगर के पास बीती रात लगभग 8-9 बजे के बीच दीपका निवासी श्रीराम कोर्राम पिता तुलाराम उम्र 32 वर्ष से लूट किया गया है।

पीड़ित गांधी नगर सिरकी से पल्सर बाइक से अपने निवास स्थान से कुसमुंडा से खदान की ओर ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान वह गंगानगर के पास पंहुचा ही था कि सड़क पर खड़े 3 युवकों ने उसे रोक लिया। जबरदस्ती बाइक का चाबी निकाल कर युवक के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही मोबाइल और नगदी पैसों की मांग करने लगे। मारपीट के दौरान चाकू से हमला करने पर युवक के पैर में चोट आई और वह घायल हो गया।