Home व्यापार मॉर्केट में तहलका मचाने आ रहा Samsung का ये नया फोन, लॉन्च...

मॉर्केट में तहलका मचाने आ रहा Samsung का ये नया फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, यहां देखें पूरी डिटेल

19
0

सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करंने के लिए तैयार है। जल्द ही भारतीय बाजारों में नए Samsung Galaxy M34 5G की पेशकश होने वाली है। इसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। साउथ कोरियन कंपनी में भारत के डिवाइस के लॉन्च की घोषणा भी कर दी है और हाल ही में नया टीज़र भी जारी किया है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए होगी। अब डिवाइस को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए कई की-स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है।

एफएफसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर SM-M346B/DS है। यह 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई 802.11 b/g/n/c सपोर्ट के सात आएगा। इससे पहले डिवाइस को बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। कहा जा रहा है है स्मार्टफोन में Galaxy A34 जैसे फीचर्स मिलेंगे, बस कुछ बदलाव होने की संभावना है। अब इसका पता तो लॉन्चिंग के बाद चलेगा।

वहीं बात गैलक्सी एम34 5जी के फीचर्स की करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हैं। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन को Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। नए Galaxy M34 में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है। रिपोर्ट की माने तो डिवाइस में AI फेसलॉक सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। भारत में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,999 हो सकती है।