Home छत्तीसगढ़ बारिश से राहत कम और आफत ज्यादा, आकाशीय बिजली ने ली 86...

बारिश से राहत कम और आफत ज्यादा, आकाशीय बिजली ने ली 86 पशुओं की जान….

33
0

जैसलमेर :  राजस्थान में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में करीब 50 फीसदी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में अच्छी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अन्य 13 जिलों में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, कि जैसलमेर जिले में वर्षाजनित हादसों से जन धन का खासा नुकसान हुआ है। उदयपुर में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि जैसलमेर जिले में 86 पशुओं की मौत हो गई है। इनमे 56 बकरियां और 30 भेड़ें शामिल है।

जानकारी के मुताबिक जिले के नोख कस्बे से 2 किमी दूर सुनसान जगह पर बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। जब मौसम बिगड़ा और बारिश चलने लगी। इस दौरान मेघवालों की ढाणी कैंप रोड़ के पास भेड़-बकरियां चराने निकले उमर खान ने अपने पशुओं समेत एक घने पेड़ की शरण ले ली। इलाके में करीब 30 मिनट बारिश का दौर चला। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली उस पेड़ पर गिरी। बिजली गिरने से उमर खान ज़ोर के झटके से दूर जा गिरा, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई।

बिजली गिरने से पेड़ का तना जल गया और पेड़ के नीचे खड़ी 56 बकरियों और 30 भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान नोख थाना पुलिस और तहसीलदार अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। लोगों ने अधिकारियों से गरीब पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।